बसपा की बैठक में बहन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में जमीनी पकड़ मजबूत करने में लगी बहुजन समाज पार्टी ने आज कायमगंज विधानसभा में पिछड़ा वर्ग की बैठक ली। जिसमें मुख्य अतिथि मण्डल संयोजक भाईचारा नरेन्द्र कुशवाह व विशिष्ट अतिथि बाला प्रसाद अंबेडकर रहे। इस दौरान बसपा की नीतियों से प्रभावित करीबन आधा सैकड़ा पिछड़ा वर्ग के लोगों ने बसपा की सदस्यता गृहण कर ली और बहन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान बसपा के पिछड़ा वर्ग बैठक के दौरान मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुशवाह व विशिष्ट अतिथि बाला प्रसाद अंबेडकर ने कहा कि 2022 में बहन मायावती ही मुख्यमंत्री बनेगी,अभी से बसपा का जनाधार बढ़ता जा रहा है यह हम नहीं कह रहे बल्कि आज पिछड़े वर्ग के करीबन आधा सैकड़ा लोेगोें ने पार्टी की सदस्यता ली है। इससे साबित होता है कि प्रदेश का चित्र बदलने वाला है योगी जाने वाले है और बहन मायावती मुख्यमंत्री बनने वाली है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नागेन्द्र पाल सिंह जाटव सहित कई पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *