फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक के धरपकड़ अभियान को सफल बनाने हुए थाना मऊदरवाजा पुलिस ने कई मुकदमों में वांछित दो अभियुक्तों को अवैध असलहों एंव कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। यह जानकारी एसपी अशोक कुमार मीणा ने दी।
एसपी मीणा ने बताया कि दिनांक 16.11.2021 रात मंगलवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र मलई ग्राम में शकुंतला नामक महिला की हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से थाना मऊदरवाजा में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। घटना की जाॅच में दो टीमें लगाई गई थी। उनके द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शक आजाद नामक व्यक्ति के ऊपर था। जिसके लिए हमारी टीम लगातार लगी हुई थी। एसओजी व मऊदरवाजा की टीम ने पुलिस मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त आजाद यादव पुत्र सत्यपाल यादव निवासी ग्राम सराय साधों थाना जलालाबाद,जनपद शाहजांहपुर व राम प्रकाश ठाकुर पुत्र वीरपाल ठाकुर निवासी ग्राम कुंडरी थाना जलालाबाद,जनपद शाहजांहपुर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 1 तंमचा,जिंदा कारतूस,खोखा कारतूस 315 बोर और एक खोखा कारतूस नाल में फंसा व 1 तंमचा,जिंदा कारतूस एंव एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है। पूंछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुल्म कबूल भी किया है। उन्हीं की निशान देही पर जिस तंमचे से महिला की हत्या की गई थी। मृतका की बहन पिंकी का आरोपी आजाद यादव की बहन पिंकी से प्रेम प्रसंग चलता था। इसके बाद वह दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। बीते भाईदूज पर आरोपी पिंकी अपनी बहन मृतका शकुंतला के घर आ गयी थी। आजाद को शक हो गया कि पिंकी की बहन शकुंतला नें उसकी किसी दूसरी जगह शादी तय कर दी। पिंकी आजाद के घर से कुछ जेबरात भी लायी थी। पुलिस के अनुसार घटना वाली रात आरोपी आजाद यादव अपने साथी रामप्रकाश व अन्य चार के साथ शकुंतला के घर आया और उसे मौके पर पिंकी नही मिली तो वह शकुंतला को ले जाने लगा। जिसका विरोध करनें पर उसने शकुंतला की पीठ में गोली मार दी जिससे शकुंतला नें मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों ही अभियुक्त पेशेवर अपराधी है। इनके विरुद्ध संगीन धाराओं में शाहजांहपुर से लेकर फर्रुखाबाद तक मुकदमें पंजीकृत हैं। जो कि जेल भेजे जा रहे हैं।
Check Also
बाल दिवस पर एस बी पब्लिक स्कूल याकूतगंज में छात्रों ने खूब छका व्यंजनों का स्वाद
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड स्थित एसबी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार …