फर्रुखाबाद-फतेहगढ शहर में मास्टर प्लान लागू करने का खाका तैयार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत प्रदेश के कुल 59 जिलों में मास्टर प्लान लागू करने का खाका सूबे की सरकार ने तैयार कर लिया है। दोपहर बाद फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत एक बैठक में जिले में महायोजना लागू करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। बैठक में नगर क्षेत्र की पांच लाख आबादी बाले क्षेत्र का कुल 3281.67 हे0 क्षेत्रफल चिहिन्त कर नगरीकरण का नया ढांचा तैयार किया जायेगा।
बुधवार को शाम लगभग 6 बजे फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत एक बैठक में जिले में महायोजना लागू करने का खाका तैयार किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस मास्टर प्लान को सख्ती के साथ लागू किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा बताया कि इस मास्टर प्लान का खाका राजस्थान प्रांत के गुजरात की एन0के0 विल्डिकाॅन प्रा0लि0 तैयार किया गया है। जिसके तहत नगर को सौन्दर्यीकरण कर नगर का नक्शा महानगरों की तर्ज पर किया जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक पत्र के माध्यम से इस मास्टर प्लान को पूरी तरह जमीनी स्तर पर लाने के लिए नगर के जनसामान्य, हितवद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं को आपत्ति एवं सुझाव हेतु आहुत किया गया है।
आहुत बैठक में यह भी जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि नगर के आबादी बाले क्षेत्र में पांच लाख की जनसंख्या बाले क्षेत्र के सापेक्ष कुल 3281.67 हेक्टयर भू-उपयोग प्रस्तावित हुआ है। जिसमें नगरीय क्षेत्र में आवासीय भू-उपयोग हेतु कुल 1637.71हेक्टयर तथा व्यवसायिक हेतु कुल 214.51हेक्टयर हेतु प्रस्तावित हुयी है। साथ ही समुदायिक सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए 174.23हे0 और औ़द्योगिक के अन्तर्गत कुल 219.10हे0 भूमि प्रस्तावित हुयी है। वहीं परिवहन और यातायात को कुल 392.27हे0 तथा मनोरंजन हेतु 259.73हे0 भूमि प्रस्तावित हुयी है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *