ओसामा बिन लादेन का फोटो लगाने में एसडीओ रविन्द्र कुमार गौतम निलंबित

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो अपने कार्यालय में लगाने वाले एसडीओ को विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया। एसडीओ रविन्द्र कुमार गौतम ने अपने नवाबगंज उप खंड अधिकारी कार्यालय में खूंखार आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा रखा था। उसके नाम के आगे श्रद्वेय शब्द का प्रयोग किया था। मीडिया में खबर चलने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मामले में कार्यवाही के लिए विद्युत् विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करानें के निर्देश दिये। विभागीय जाँच के बाद प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को मामले से अवगत कराया गया। प्रबंध निदेशक द्वारा ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाने वाले एसडीओ रविन्द्र कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ को निलंबित किया गया है।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *