फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो अपने कार्यालय में लगाने वाले एसडीओ को विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया। एसडीओ रविन्द्र कुमार गौतम ने अपने नवाबगंज उप खंड अधिकारी कार्यालय में खूंखार आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा रखा था। उसके नाम के आगे श्रद्वेय शब्द का प्रयोग किया था। मीडिया में खबर चलने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मामले में कार्यवाही के लिए विद्युत् विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करानें के निर्देश दिये। विभागीय जाँच के बाद प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को मामले से अवगत कराया गया। प्रबंध निदेशक द्वारा ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाने वाले एसडीओ रविन्द्र कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ को निलंबित किया गया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …