यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, टैक्स फ्री करने के दिए आदेश

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी और देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया जाए। बता दें कि योगी कैबिनेट के लिए गुरुवार को फिल्म की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में है। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी यूपी में टैक्स फ्री किया था। सीएम योगी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज अच्छी फिल्म है और इसे हर किसी को देखनी चाहिए, इसीलिए इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है। लोग पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं। ये फिल्म मनोरंजक भी है और इससे इतिहास भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमें बहुत कुछ इस बात के लिए प्रेरित करती है कि अतीत के बिना वर्तमान नहीं होता है। सीएम ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है और उस कला को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देश के प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार जी के माध्यम से देखा है। सीएम योगी ने अक्षय कुमार, फिल्म डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी और मानुषी छिल्लर की तारीफ की। फिल्म में यूपी के कई स्थल हैं, लोग उन स्थलों को देखकर जागरूक होंगे।
सीएम ने कहा कि इस तरह की रचनात्मक फिल्मों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा और यूपी सरकार ऐसे हर प्रयास के सहयोग के लिए खड़ी रहेगी। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी ये फिल्म देखी थी और इस फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म को काफी सराहना मिल रही है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *