केशव का पलटवार- ये मानसिक दिवालियापन
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी और फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस पर सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में आपका क्या कहना है इस पर विचार स्पष्ट करें।
अखिलेश यादव ने लोकभवन में फिल्म की स्क्रीनिंग पर कहा कि लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फिल्म देख रही है। वैसे फिल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।
अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।
इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सराहना की और कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि इतिहास का आईना है। राष्ट्र निर्माण के लिए इस तरह की फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …