शादी समारोह मे जाते समय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत परिजनों ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शादी समारोह मे जाते समय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बतादे किं जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव भवानी नगला निवासी प्रवीन पुत्र वीरेन्द्र राजपूत अपने बडे भाई सचिन की पत्नी भाभी सरिता मायके फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद स्थित जसमापुर मे शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रही थी। तभी संकिसा राही पर्यटक आवास के निकट बास लादकर जा रहे एक साइकिल सवार बुजुर्ग ने अचानक वितरीत की तफर मोड़ दी। जिससे बाइक अनियन्त्रित हो गई और बाइक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजनों को लगी तो परिजनों ने ट्रेक्टर लाकर बीच रोड पर खडा कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसओ मेरापुर जगदीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *