चौक बाजार से रेलवे स्टेशन तक 13 मीटर का किया चिन्हीकरण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने आज ईओ रविन्द्र कुमार एंव पुलिस बल के साथ चौक बाजार से रेलवे स्टेशन तक 13 मीटर का चिन्हीकरण किया। जिसको लेकर व्यापारियों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। जहां विरोध में व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट से मांग की कि पहले त्रिपोलिया चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जाए इसके बाद रेलवे रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।
शुक्रबार की सुबह तड़के रेलवे रोड की माप कर वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए यहां नगराधिकारी एवं ईओ पालिका को जेसीबी के साथ देख रेलवे रोड के व्यापारियों में हड़कप मच गया। देखते-देखते यहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं मौके पर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि रेलवे रोड से लेकर चौक तक की माप 13 मीटर है। पालिका की 13 मीटर की माप की जद में कोई भी अवैध अतिक्रमण आया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।
इसी क्रम में जैसे ही पालिका की जेसीबी ने माप के बाद सबसे पहले खोया बाजार पर जेसीबी चलाना शुरू की तभी यहंा मौजूद व्यापारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में हम व्यापारीगण पूरा सहयोग करेंगे, परन्तु पारदर्शिता के चलते सबसे पहले चौक पर वर्षों से विकास की राह में रोड़ा बने टाइम सेंटर की माप कर उसे पालिका की जमीन से बेदखल कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। जिस पर व्यापारियों की व्यथा सुन अधिकारियों ने टाइमसेंटर की माप कर ली है। अभियान के इसी क्रम में जैसे-जैसे पालिका की जेसीबी आगे बढ़ती गयीं वैसे ही व्यापारियों की धड़कने बढ़ती गयीं। इस दौरान ईओ नगरपालिका,शहर कोतवाल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।