फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने थाने से चन्द कदम की दूरी पर एक घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। जिसमें चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व जेबरात साफ कर दिये।
राजेपुर संवाददाता के अनुसार राजेपुर कस्बा क्षेत्र अंतर्गत 100 मीटर की दूरी पर राजेपुर कस्बा निवासी रनधीर सिंह पुत्र नवाब सिंह के घर पर बीती रात चोरों ने निशाना बना लिया। जहां वह घर का ताला तोड़कर घुस गये और 8 लाख 45 हजार की नकदी एंव लाखों के जेबरात चोरी कर ले गये। जब सुबह चार बजे रनधीर सिंह सोकर उठे, तो उन्होंने कमरे में देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। जिससे उन्हें चोरी की जानकारी हुई। रनधीर ने यह जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने जाँच पड़ताल की। जिसमें पुलिस को घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूर वीरपाल के खेत में बक्सा पड़ा मिला।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …