फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिये लगातार फेदबदल कर रहे हैं। बीते दि नही निरीक्षकों एंव उपनिरीक्षकों सहित कई का तबादला किया था। जिसके बाद आज उन्होने फिर चार उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है।
एसपी अशोक कुमार मीणा द्वारा उपनिरीक्षकांें की तैनाती में किये गये फेरबदल इस प्रकार है, इसमें उपनिरीक्षक अमित कुमार शर्मा को थाना कायमगंज के मण्डी चैकी का प्रभारी बनाया गया है, उपनिरीक्षक अशोक कुमार को मण्डी चैकी से लाकर मदनपुर चैकी का प्रभार दिया गया है, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ से थाना कमालगंज भेज दिया गया, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कायमगंज से पत्र सं0 एसटी/एसपी-50(1)/2021 के द्वारा प्रभारी चैकी मदनपुर थाना मोहम्मदाबाद किया गया स्थानान्तरण निरस्त किया जाता है।
