लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रसपा यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि राम के नाम पर विभाजन और नफरत की राजनीति की इजाजत किसी को नहीं है। हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवाद और समावेशी राष्ट्रवाद के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ेगी।
बहरहाल, शिवपाल सिंह यादव के निकाय चुनाव अकेले दम पर लड़ने के साथ यह तय हो गया है कि अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनकी राह जुदा हो गई है। हालांकि चाचा और भतीजे के बीच यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से मनमुटाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रसपा सुप्रीमो की मुलाकात के बाद सियासी पारा चढ़ गया था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …