सन 2025 तक जिला करना है टीबी मुक्त
टीबी से डरो नहीं लड़ो, करो दो दो हाथ डीटीओ
फर्रूखाबाद l(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत प्रधानमन्त्री की मंशा अनुसार जिले से ही नहीं अपितु देश से भी क्षय रोग को सन 2025 तक दूर करना है l इसके लिए जनसमुदाय का सहयोग बहुत जरुरी है l इसी को देखते हुए जिले में लखनऊ से आए टेक्निकल एडवाइजर ललित सिंह ने बुधवार को सिविल अस्पताल लिंजीगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय का निरीक्षण किया और इसके साथ ही जिला क्षय रोग केन्द्र फतेहगढ़ में समस्त अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्षय रोग को जड़ से उखाड़ फेंकने में सहयोग देने को कहा l
ललित सिंह ने कहा टीबी रोग लाइलाज नहीं है इसका समय से इलाज हो जाए तो आप स्वस्थ जीवन जी सकते हैं साथ ही अगर आप में टीबी के लक्षण प्रतीत होते हैं तो फौरन अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच कराएं और इलाज शुरू कर दें l
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा ने बताया कि जब हम और आप स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है l इसके लिए जनसमुदाय को खुद भी पहल करनी होगी तब जाकर हम क्षय रोग पर काबू कर सकते हैं l
डीटीओ ने बताया कि अगर आपको दो सप्ताह से खांसी आ रही हो, बुखार हो, आपका वजन कम हो रहा है, भूख न लगती हो, खांसी में खून आ रहा हो, रात में सोते समय पसीना आता हो और सीने में लगातार दर्द रहता हो तो आप सचेत हो जाएं यह टीबी भी हो सकती है l इसके लिए आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जांच करा कर इलाज कराना होगा इसका इलाज बीच में नहीं छोड़ना चाहिए नहीं तो यह आपके जीवन को भी खतरे में डाल सकती है l इससे हम सभी को दो दो हाथ करने की जरूरत है l
जिला क्षय रोज से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय1873 टीबी रोगी हैं जिनका इलाज चल रहा है l साथ ही बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को इलाज के दौरान प्रतिमाह 500 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं | इस वर्ष अभी तक लगभग 1452 टीबी रोगियों को 20.66 लाख रुपए का भुगतान विभाग द्वारा किया जा चुका है l