मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए माह की 9 तारीख को मनाया प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 

फर्रुखाबाद | (आवाज न्यूज ब्यूरो) मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए  प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस  जिले की सभी सीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में मनाया जाता है इसके अलावा  हर माह की 24 तारीख को भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाने लगा है । जो जिले की चार प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू)कायमगंज, राजेपुर कमालगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में मनाया जाता है |यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का |

डॉ सिंह ने बताया कि  इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया | विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |

इस दौरान सीएचसी मोहम्दाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ गौरव यादव ने कहा कि   81 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | जिसमें से   18 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकलीं l इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी महिलाओं को आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी | 

 डॉ गौरव ने बताया कि किसी गर्भवती महिला में यदि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन होता है, तो उसको सीवियर एनीमिया की स्थिति में रखा जाता है | गर्भावस्था के समय महिलाओं को कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच करानी चाहिए और नियमित चिकित्सीय सलाह लेते रहना चाहिए | उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जियों, अंकुरित चना एवं दाल, गुड़ आदि का अधिक से अधिक सेवन करना जरूरी होता है |

इस दौरान मौजूद जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व दिवस का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को जागरूक करना, सुरक्षित प्रसव और  शिशु को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के साथ ही मातृ मृत्यु-दर को कम करना है |

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि आज चले अभियान के दौरान     444   गर्भवती महिलाओंकेस्वास्थ्यकी जांच की गई जिसमें से       90  महिलाएं एचआरपी निकलीं  जिनको आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया l

ब्लॉक मोहम्दाबाद के ग्राम कुबेरपुर की के रहने बाली 28 वर्षीय पूजा पांच माह की गर्भवती ने  ने बताया कि मेरा यह दूसरा बच्चा होने को है यहां पर मेरी  जांच की गई और दवा दी  गई l

इसी गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सुरसी पांच माह की गर्भवती का कहना है कि मेरी खून की जाँच की गई तो हिमोग्लोबिन 6.5 निकला तो मुझको आयरन सुक्रोज लगाया गया साथ ही जिला महिला अस्पताल में जाँच और दवा के लिए कहा गया | 

इस दौरान  आरकेएसके के डीसी चंदन यादव बीपीएम राजीव सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *