एमएलसी चुनाव में 13 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन,बीजेपी के 9 व सपा के 4 प्रत्याशी पहुंचेगें विधान परिषद

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही 13 सीटों पर निर्विरोध जीत तय हो गई है। यूपी की एमएलसी की 13 सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। इनमें भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने निर्विरोध नामांकन दाखिल किया है। इस पर मतदान 20 जून को होना था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। जो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी भाजपा ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाए रखा था, ऐसे में उन्हें किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी था।
गौरतलब है कि यूपी एमएलसी चुनाव में विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा का पलड़ा भारी था। गुरुवार को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने से निर्विरोध निर्वाचन की तस्वीर साफ हो गई। नामांकन के साथ ही 13 एमएलसी पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। विधान परिषद पहुंचने वालों में भाजपा के 9 उम्मीदवार सदन में पहुंचेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के 4 सदस्य निर्विरोध सदन पहुंचेंगे। इसमें मुकेश शर्मा, बनवारी लाल दोहरे, जेपीएस राठौर, दानिश आजाद अंसारी, चैधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी का एमएलसी बनना तय हो गया है।
भाजपा ने समाज के हर जाति वर्ग को अपनी सूची में जगह दी है, 4 ओबीसी, 1 ब्राहमण, 1 दलित, 1 मुस्लिम, 1 क्षत्रिय को विधान परिषद भेजा है। साथ ही विधान सभा चुनावों में भी हर वर्ग के लोगों को टिकट दिया था जिससे लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास पैदा हो। वहीं समाजवादी पार्टी ने 2 ओबीसी और दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जिसके बाद से सपा में अंदरखाने बवाल मचा हुआ है।

Check Also

महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *