बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शासन के निर्देश पर प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण पर जोरों से चल रहा है। मुख्य सड़कों के फुटपाथ को खाली कराया जा रहा है। इसमें फुटपाथ पर रखे सामान व फर्नीचर को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया। विरोध करने वालों को पुलिस ने लाठियां पटक कर खदेड़ दिया है।
नायब तहसलीदार हिमांशु प्रभाकर, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी उमेश सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। ठठिया चौराहे के चारों ओर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों का फर्नीचर व फुटपाथ पर पड़ा सामान भी जब्त कर लिया। इसके बाद गांधी चौराहा पर दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर बुलडोजर चलाया गया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। साथ ही ठठिया में राजस्व निरीक्षक दिनेश दुबे, लेखपाल शोभित कटियार, हरीशंकर सेंगर, हृदयेश पांडेय, पीडब्ल्यूडी के सुनील कुमार व सर्वेश कुमार ने पुलिस के साथ दौलतपुर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। इंदेश्वरनाथ मंदिर तक तिर्वा-ठठिया मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का काम शुरू किया गया। दुकानदारों की बात पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नायब तहसीलदार ने एक दिन की मोहलत दे दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अभियान चलाया जाएगा और अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जाएगा।