डीडी बोले जल्दी करवाये, वरना नही मिलेगी सम्मान राशि की अगली किश्त
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद सम्मान निधि पाने वाले जनपद के 91 हजार किसानों ने अभी तक बैंक खाते की ई-केवाईसी नहीं कराई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले 1.74 लाख किसानों ने ही अब तक ई-केवाईसी कराई है। शेष किसानों ने यदि जल्द ही ई-केवाईसी नहीं कराई तो उन्हें सम्मान निधि की अगली किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।
किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए भारत सरकार प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये उनके खाते में भेजती है। इसमें किसान को वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है। सम्मान निधि योजना को और पारदर्शी बनाने के लिए बदलाव किए जा रहे हैं। जिससे अपात्रों को इस योजना के लाभ से वंचित किया जा सके और सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके। इसलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। उपकृषि निदेशक जीसी कटियार ने बताया कि जनपद में 2,66,107 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकृत हैं। इनमें से 1,74 लाख ने ही अभी तक अपने खातों की ई-केवाईसी कराई है। यदि शेष लाभार्थी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई तो उनकी सम्मान निधि बंद हो सकती है।