हत्या में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते 1 जून को थाना शमशाबाद अंतर्गत हुई पवन की हत्या के मामले में आज एसओजी टीम ने थाना शमशाबाद पुलिस की सहायता से हत्या में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में दी।
उन्होने बताया कि बीते 1 जून को थाना शमशाबाद अंतर्गत ठण्डी कुंइया के पास मर्डर हुआ था जिसका शव मक्के के खेत में मिला था जिसकी पहचान पवन के रुप में हुई थी। जो कि थाना कायमगंज क्षेत्र का रहने वाला था। नामजद लोगों के खिलाफ इनके परिजनों ने तहरीर दी थी जिसका मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इसके अनावरण में एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम एंव थाना शमशाबाद पुलिस ने तीन अभियुक्त नागेश उर्फ नागेन्द्र पुत्र नि0 रजलामई,आकाश पुत्र रविन्द्र जाटव नि0 रजलामई,शिवम जाटव पुत्र अवधेश नि0 रजलामई को चेकिंग के दौरान हजियापुर चैराहा से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान लूटा गया आॅटो यूपी 76 टी 3046,घटना में प्रयुक्त आॅटो,2 नंबर प्लेट,आलाकत्ल रेती का छुरा,गला दबाने में प्रयुक्त गमछा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 4 अभियोग पंजीकृत हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *