फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर हिंसा के मामले में जहां एक ओर जुमे की नमाज को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर था वहीं फर्रुखाबाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर स्वंय मोर्चा संभाला।
आपको बतादे किं आज जुमे की नमाज होनी थी जिसके लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बीते दिन ही जिले में शांति बनाये रखने के लिए नूरी मस्जिद कस्बा अमृतपुर के मौलवी एंव शहर काजी ने अमन व शांति बनाये रखने के अपील की थी। जिसके बाद भी जिले के हर थाना क्षेत्र अंतर्गत हर मस्जिद पर पुलिस की भारी किलेबंदी की गई थी। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। लेकिन इस बीच जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्वंय नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर भ्रमण किया और मोर्चा संभाला। इस दौरान डीएम,एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …