कुसुमखोर के बाद हसेरन और सकरावा को भी मिली मंजूरी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में दो नए थाने खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सकरावा और हसेरन चौकी का क्षेत्र बढ़ाकर अब इन्हें थाना बनाया जाएगा। शासन ने थानों के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
जिले की चौकियों को थाना बनाने की कवायद सार्थक होती नजर आ रही है। कुसुमखोर चौकी के बाद अब सकरावा और हसेरन चौकी को भी थाना बनाने की मंजूरी मिल गई है। जल्द निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
सौरिख थाने की सकरावा पुलिस चौकी के क्षेत्र में कस्बा समेत 83 गांव आते हैं। वहीं इंदरगढ़ थाने की हसेरन चौकी में हसेरन कस्बा समेत 65 गांव आते हैं। काफी बड़ा कार्यक्षेत्र होने के कारण चौकी प्रभारियों को कानून-व्यवस्था बेहतर रखने में दिक्कत होती है। पुलिस विभाग की ओर से इन दोनों चौकियों को थाना बनाने के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। डीजीपी कार्यालय से जिला प्रशासन को भूमि अधिग्रहण के लिए पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि सदर कोतवाली की कुसुमखोर चौकी का प्रस्ताव पहले ही मंजूर हो चुका है। अब सकरावा और हसेरन चौकी को थाना बनाने का भी प्रस्ताव मंजूर हो गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा है कि चौकियों से थाना बनने के बाद नजदीक की तीन-तीन चौकियों का विलय किया जाएगा। थाना बनने की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस विभाग ने चौकियों के विलय की तैयारी शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि नए थाने बनने से कानून व्यवस्था संभालने में सहयोग मिलेगा। शांति व्यवस्था कायम रखने में आसानी होगी।