बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) खुद को अपात्र बताकर सरेंडर करने वाले 1696 लोगों के राशनकार्ड काट दिए गए हैं। उधर, घर-घर सर्वे भी शुरू हो गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी केके गुप्त ने बताया कि मई में कई लोगों ने रिकवरी होने के डर से अपने-अपने राशनकार्ड विभाग में सरेंडर करने शुरू कर दिए थे। आठ जून तक 1696 लोगों ने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड लौटाए हैं। इनको वेबसाइट से डिलीट कर दिया गया। इसमें कई लोगों ने चौपहिया वाहन और खुद भरण-पोषण के लिए सक्षम होने की भी बात कही थी। दूसरी ओर नगर पालिका कन्नौज व गुरसहायगंज क्षेत्र से कुछ सत्यापन की रिपोर्ट आ गई है। गुरसहायगंज में 14 अपात्र नाम सामने आए, जो डिलीट कर दिए गए हैं।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक जिले में
2,89,918 पात्र गृहस्थी कार्ड और 29,407 अंत्योदय कार्ड है। डीएसओ ने बताया कि मई के पहले चरण का राशन वितरण दो से 10 जून तक होना था, जिसे बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया है। निपमित खाद्यान्न अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो और पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट पांच किलो फ्री राशन बांटा जा रहा है।