फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पालिका द्वारा शहर में बीते वर्षों मंें लगाये गये वाटर कूलरों की देखभाल न होने की वजह से वह कंडम स्थिति में हो गये हैं। जिसके लिए भारत विकास मंच के अध्यक्ष एंव समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने गहरी चिंता जताई है और उन्होने ठीक कराने के लिए पालिका से अनुमति देने की अपील की है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के लगभग 50 से अधिक वाटर कूलर वर्तमान स्थिति में खराब और कंडम स्थिति में हैं। जिससे आमजनमानस को इस चिलाचिलाती गर्मी में ठंडा पानी मुहैया नहीं हो पा रहा हैं। पालिका का ध्यान फुटपाथ निर्माण एंव पेपर ब्रिक द्वारा किये गये निर्माण कार्यो में अधिक रहता है। इसलिए पालिका का ध्यान वाटर कूलरों में नहीं रहता है। ऐसे में हमारी संस्था भारत विकास मंच पालिका से अनुमति लेकर कंडम वाटर कूलरों की मरम्मत कराना चाहती है, जिससे खराब वाटर कूलरों को शीघ्र चालू कराया जा सके।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …