फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान अंतर्गत बजरिया रोड पर चिन्हांकन कराया।
आपको बतादे कि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने चिन्हाकंन की शुरुआत तिकोना चौकी से ट्रांसफार्मर तक की। जिसकी माप 9.40 मीटर ली गई। इसी माप के अनुसार चिन्हांकित किया गया जिससे कई घर करीबन 2-3 फुट जद में आ गये। इसी के बाद नगर मजिस्ट्रेट ट्रांसफार्मर के पास पहुंची। जहां उन्होने 12.40 मीटर का फीता रखवाया। 12.40 मीटर की माप ट्रांसफार्मर बजरिया पुलिस चौकी तक हुई। जिसके आगे नगर मजिस्ट्रेट ने बजरिया से रेलवे रोड तक निकलने वाली गली का अवलोकन किया और अवलोकन के दौरान अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी है। सभी को नगर मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने के महज 7 दिन दिये हैं।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …