फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के नौजवान अग्निपथ पर चल पड़े हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सडक़ पर उतर आए हैं। जिसके साथ ही आज सपा ने भी इस योजना का विरोध किया है। इसी क्रम में सपा जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सपा ने अग्निपथ योजना के विरोध में केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए बनाई गई ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के हित में नहीं है।
इस अवसर पर मंदीप यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाना देश के युवाओं से खिलवाड़ है। देश की जनसंख्या एवं बेरोजगारी के मद्देनजर संविदा के सभी सैनिकों को सरकारी सेवा में समायोजित कर पाना कठिन होगा। अगर एक हथियारों में पारंगत एवं सेना के विषयों की जानकारी रखने वाला व्यक्ति बेरोजगार होगा तो वह देश के लिए खतरा भी बन सकता है। देश विरोधी शक्तियाँ ऐसे नवयुवकों का गलत इस्तमाल कर सकती हैं।
इस अवसर पर बृजेश सिंह, बैधनाथ सिंह, शिवकुमार यादव, अशोक कुमार, अमित कुमार, हरिओम दयाल, सुभाष चन्द्र शाक्य, देवेन्द्र सिंह यादव, कुलदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, संदीप यादव आदि लोग रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …