फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने नुपुर शर्मा को लेकर प्रदेश में बढ़ते दंगे के बाद जिले में शांति व्यवस्था पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाये। जिससे अराजक तत्वों पर अंकुश पाया जा सके।
आपको बतादें कि बीते शुक्रवार को प्रशासन द्वारा मौलवियों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। जिसके बाद आज प्रशासन ने आलाहुकुमरानों के निर्देशन में जिले मंें शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाये। जिससे अराजक तत्वों पर अंकुश पाया जा सके। बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र की मस्जिदों में 25 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें जिसमें नखास चैकी क्षेत्र में 5, रेलवे रोड़ पुलिस चैकी क्षेत्र में 7, घुमना चैकी क्षेत्र में 4, कादरी गेट पुलिस चैकी क्षेत्र में 3, पांचाल घाट चैकी क्षेत्र में 2, तिकोना चैकी क्षेत्र में 2, आईटीआई चैकी क्षेत्र में पड़ने वाली दो मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। जिनसे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जायेगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …