पेट्रोल के दामों में 5 रुपए की कटौती नाटक है और केंद्र सरकार को दामों में 50 रुपए की कटौती करनी चाहिए : लालू प्रसाद यादव

केंद्र के बाद कई राज्यों ने कम किये पेट्रोल-डीजल के दाम,यूपी में की गई 12 रुपए की कटौती

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कई राज्यों ने कम किये पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिये हैं। वहीं यूपी की योगी सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती का फैसला लिया है। वहीं आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र के फैसले को नाटक बताया है। उनका कहना है कि पेट्रोल के दामों में 5 रुपए की कटौती नाटक है और केंद्र सरकार को दामों में 50 रुपए की कटौती करनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार थोड़े दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीम में फिर इजाफा कर देगी।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बुधवार को केंद्र सरकार ने फैसला लिया कि पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में पांच रुपए प्रति लीटर और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जाएगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसका स्वागत किया। वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र के ऐलान के बाद अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में भी कटौती का ऐलान कर दिया। इसी के साथ यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर प्रति लीटर 12 रुपए की कटौती का फैसला लिया है।
केंद्र के फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का ऐलान करने वालों की सूची में उत्तराखंड, त्रिपुरा, कर्नाटक, गुजरात, मणिपुर और असम के नाम भी शामिल हैं। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल इसे नाटक करार दे रहे हैं।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *