बिहार के मुजफ्फपुर जिले में लगा अत्याधुनिक प्लांट,प्रोडक्शन भी शुरू
सिर्फ 70 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जाएगा डीजल: सीईओ आशुतोष मंगलम
मुजफ्फपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसी मशीन बनाई गई है, जिसमें एक तरफ से प्लास्टिक का कचरा डालते हैं और दूसरी तरफ से पेट्रोल और डीजल निकलता है। यहां प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल-डीजल बनाने का ये अत्याधुनिक प्लांट लगाया गया है, जहां प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कई लोग तो पहले ही दिन इस प्लांट से पेट्रोल और डीजल भी खरीद कर ले गए। बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने इस प्लांट का उद्घाटन किया। प्लांट का उद्घाटन करने के बाद राम सूरत ने यहां से 10 लीटर डीजल भी खरीदा।
मुजफ्फरपुर के खरौना में लगाए गए इस प्लांट के बारे में सीईओ आशुतोष मंगलम ने बताया कि यहां रोजाना 200 किलो प्लास्टिक का कचरा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे 130 लीटर पेट्रोल और 150 लीटर डीजल का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि वे नगर निगम से 6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्लास्टिक का कचरा खरीदेंगे और सिर्फ 6 रुपये के खर्च में 70 रुपये का ईंधन तैयार करेंगे। हालांकि, एक लीटर डीजल बनाने में कुल लागत करीब 62 रुपये प्रति लीटर आएगी, जिसे 70 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा। प्लास्टिक के कचरे से ईंधन तैयार करने में 8 घंटे का समय लगेगा।
आशुतोष मंगलम ने बताया कि इस प्लांट में प्लास्टिक के कचरे को ईंधन बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले ब्यूटेन में और फिर ऑक्टेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके बाद जरूरी दबाव और तापमान का इस्तेमाल कर आइसो ऑक्टेन से पेट्रोल और डीजल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में डीजल बनाने के लिए 400 डिग्री सेल्सियस और पेट्रोल बनाने के लिए 800 डिग्री सेल्सियम तापमान का इस्तेमाल किया जाएगा।