फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी में रफ्तार लाने हेतु आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिस पर सहायक आयुक्त सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी ने डीएम को फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का अवलोकन कराते हुए जांच के विषय में बताया और फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के साथ आये गुलाब सिंह व खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी अभियान चलाते हुए 35 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 56 वस्तुओं की जांच की। जिसमें 9 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के दौरान 10 नमूने फेल पाये गये।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …