एसपी का पीआरओ बनकर अभियुक्तों को पकड़वाने के नाम पर कर रहे थे धनउगाही,गैंग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी का पीआरओ बनकर पैसा लेकर अभियुक्तों को पकड़वाने के सम्बन्ध में एसओजी टीम,संर्विलास टीम व अमृतपुर पुलिस ने आज गैंग लीडर सहित तीन अंतर्राजीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में दी।
श्री मीणा ने बताया कि एसपी का पीआरओ बनकर पैसा लेकर अभियुक्तों को पकड़वाने के सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना अमृतपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसके अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक के पीआरओ बनकर अभियुक्तों को पकड़वाने के नाम पर वादी अनुभव अवस्थी से फोन पर बात की और कहा कि हम एसपी का पीआरओ बोल रहे है। अगर अभियुक्तों को जल्दी पकड़वाना है तो हमे 30 हजार रुपये दीजिए। जिसके बाद वादी अनुभव अवस्थी ने गूगल पे के माध्यम से 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दियेे। जिसके बाद पुनः अंतर्राजीय गैंग का वादी के पास फोन आया और कहा कि अगर बड़ी कार्यवाही करवानी है तो 50 हजार रुपये और ट्रांसफर करिये। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा प्राथर्ना पत्र देने पर थाना अमृतपुर में एफआईआर दर्ज की गई। जिसके उपरांत सर्विलास टीम एंव एसओजी टीम व अमृतपुर पुलिस ने अंतर्राजीय तीन अभियुक्त गैंग लीडर सौरभ लीडर बाजपेई नि0 थोक कस्बा व थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर,रामधार मौर्य नि0 किशुनपुर थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर व कुलदीप उर्फ चन्द्र कुमार पाल पुत्र राम सहाय नि0 कुलुवा थाना मिश्रिख हालपता नहर चौराह जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को छानबीन के दौरान धोखाधड़ी से दविश के नाम पर गूगल-पे द्वारा लिये गये 30 हजार रुपये,घटना में प्रयुक्त 4 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *