फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष वर्मा ने छापेमारी कर 6 प्रतिष्ठानों से नमूने भरे।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान ़6 प्रतिष्ठान पांचालघाट चैराहा स्थित मुन्ना एंव राजू के प्रतिष्ठान से आम एंव आम को पकाने में प्रयुक्त होने वाला केमिकल पाउच का एक नमूना लिया गया, जहानगंज स्थित विनोद के प्रतिष्ठान से लड्डू का एक नमूना लिया। इसके अलावा संकिसा रोड पर चन्द्रपाल की दुकान से रिया टाॅफी,मोहम्मदबाद रोड पर रब्बानी की दुकान से हल्दी साबुत व बेबर रोड पर राजीव कुमार शाक्य की दुकान से बेसन का नमूना जांच हेतु लिया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …