लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा की बैठक हुई। इसमें विधायकों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर ही इस बाबत निर्णय छोड़ दिया।
सपा प्रदेश कार्यालय पर शुक्रवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन किया गया। सभी विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की मंशा से अवगत कराया गया। इस समय सपा के अपने 111 विधायक हैं,जबकि गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के आठ और सुभासपा के 6 विधायक हैं। इस तरह सपा के पास कुल 125 विधायक हैं। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर विस्तृत रायशुमारी की गई। माना जा रहा है कि सपा विपक्ष के साथ मजबूती से खड़ी है पर इसके लिए अभी विधिवत रूप से ऐलान नहीं किया गया। विधायकों ने भी अंतिम निर्णय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर ही छोड़ दिया और कहा कि वह जो भी निर्णय लेंगे वही सभी को मान्य होगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …