सास-बहु-बेटा सम्मलेन के माध्यम से पढ़ाया गया परिवार नियोजन का पाठ

सम्मेलन में गुब्बारे उड़ाकर दिया गया परिवार नियोजन का सन्देश 

आज देश में बढ़ती हुई जनसँख्या चिंता का विषय-डॉ दलवीर सिंह 

परिवार नियोजन के साधन अपनाकर खुशहाली लाएं

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सरकार बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।  लोगों को परिवार नियोजन के प्रति और जागरूक किया जाए इसलिए सास-बहु-बेटा सम्मेलनों के माध्यम से परिवार नियोजन की मुहिम शुरू की है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बलीपुर और मोहमदाबाद ब्लॉक के  कटिन्ना में सास-बहू-बेटा सम्मेलन आयोजित हुआ। 

इसी क्रम में मोहमदाबाद के उपकेन्द्र कटिन्ना में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव यादव ने तो वहीं बलीपुर में ग्राम प्रधान ऋषी कुमार ने सास बहू बेटा सम्मेलन का शुभारम्भ  फीता काटकर किया |

इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर परिवार नियोजन का सन्देश देने के साथ ही प्रश्न्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  | जिसके माध्यम से योग्य दम्पति को अपने हिसाब से परिवार को किस तरह नियोजित किया जाये जागरूक किया गया |

इस प्रतियोगिता में भाग लेने सास-बहु-बेटा में जिसने सही तरीके से जबाब दिया उसमें से  अनीसा को प्रथम पुरुस्कार   रश्मि   को दूसरे और     खुशबू को तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया | साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज देश में जनसँख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है| इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा |उतने ही बच्चों को जन्म दो जिनकी आप सही से परवरिश कर सको | अधिक बच्चे होने पर हम उनका सही से ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे हम उनको उचित शिक्षा, रोजगार नहीं दे पा रहे है |

डॉ गौरव  ने कहा लोग बेटों की चाह में गर्भ में आई हुई बेटी का जन्म से पहले ही गर्भपात करा देते है यह सही नहीं है इसको हमको रोकना होगा | साथ ही हमारे दो या तीन बच्चे हो गए हैं और परिवार भी पूर्ण हो गया है लेकिन परिवार नियोजन के साधन नहीं लेना चाहते है ऐसे में हम गर्भपात कराते हैं जोकि पाप है इस पाप से बचने के लिए हमको परिवार नियोजन के साधनों के बारे में सोचना होगा| इसके लिए आप अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम दीदी या आपके गावं के आस पास बने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी कर सकते हैं| जो भी आपको सही लगे वह साधन अपना कर अपने परिवार को अपने ढंग से चला सकते हैं | 

साथ ही कहा कि 11 जुलाई से सेवा प्रदायगी पखवाड़ा शुरू होने जा रहा है इस दौरान जो भी लोग परिवार नियोजन के साधन अपनाना चाहते हैं l  वो अपनी मनपसंद से अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से ले सकते हैं l

इस दौरान कटिन्ना उपकेन्द्र की एएनएम रेखा ने मौजूद लोगों से कहा कि छोटा परिवार सुख का आधार होता है | इसलिए हम सभी को परिवार को सीमित रखना चाहिए | परिवार नियोजन की सुविधाएँ, जैसे-  महिला व  पुरुष नसवंदी, कापर टी, अंतरा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन और साप्ताहिक गोली छाया को अपनाकर हम अपने परिवार को सीमित कर सकते हैं |

इस दौरान प्रथम पुरुस्कार पाने वाली अनीसा ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं और मैं अपने अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हूं मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई है आप लोग भी इसे अपना सकते हैं l

जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि गर्भ निरोधक साधनों को अपनाने पर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन परिवार विकास की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरूष नसबंदी पर 3000 तथा महिला नसबंदी पर 2000 रूपये लाभार्थी को दिए जाते हैं । प्रसव के सात  दिन के अंदर नसबंदी कराने पर  महिला को 3000 तथा प्रसव के 48 घंटे के भीतर  पीपीआईयूसडी लगवाने पर महिला को 300 रूपये मिलते हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर लाभार्थी को 100 रूपये दिए जाते हैं।

इस दौरान  कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर प्रेरक कुमार, ब्लीपुर की एएनएम सरिता, यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, आशा कार्यकर्ता अंजू, प्रेमलता सहित लगभग 90 प्रतिभागी  मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *