जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए तीन निरीक्षक सहित 40 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बीती रात एसपी अशोक कुमार मीणा ने तीन इंस्पेक्टर सहित 40 दारोगाओं को नई तैनाती दी है।
एसपी ने न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक निर्भय चन्द्र को निरीक्षक अपराध मेरापुर बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रविन्द्र सिंह को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी व निरीक्षण राम लक्ष्मण यादव को डीसीआरबी प्रभारी का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइम में तैनात दारोगा नागेश सिंह को कमालगंज, अनिल बाबू को थाना मऊदरवाजा, दशरथ सिंह को थाना कमालगंज, अवधेश कुमार को शहर कोतवाली, परशुराम को फतेहगढ़, गजेन्द्र बाबू को शमसाबाद, शेष नारायण दीक्षित को कमालगंज, दिलीप कुमार को फतेहगढ़, लव कुमार को मेरापुर, उदय सिंह को फतेहगढ़, रामसेवक वर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेरापुर, अमित कुमार यादव को शहर कोतवाली, शंकरानन्द को पुलिस लाइन से मऊदरवाजा, हरेन्द्र सिंह को कमालगंज, हेमंत कुमार को प्रभारी मीडिया सेल, मिथिलेश कुमार यादव को मोहम्मदाबाद, अमित कुमार को शमसाबाद, अवध नारायण पाण्डेय को जोनल रिजर्व भेजा गया है। वहीं जोनल रिजर्व से जनभान सिंह को शहर कोतवाली, थाना मेरापुर से महिला दारोगा ईला सिंह को थाना राजेपुर में तैंनाती मिली है। मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को मेरापुर के अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना राजेपुर की कस्बा इंचार्ज रक्षा सिंह को हटाकर मेरापुर भेजा गया है। दारोगा रामवीर सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से थाना मेरापुर भेजा गया है।
डायल 112 में तैनात दारोगा काशीनाथ मिश्रा को शहर कोतवाली, रमेश सिंह को महिला थाना, शिव प्रसाद को कायमगंज, अवधकिशोर पाण्डेय को शमसाबाद, विजय बहादुर मौर्य को थाना कंपिल, महेश सिंह को फतेहगढ़, प्रवीण कुमार को कमालगंज, शिव प्रकाश को मोहम्मदाबाद, वीरेंद्र सिंह को थाना जहानगंज, अमर नाथ शुक्ला को शहर कोतवाली में तैनाती मिली है।
मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा को थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। वहीं अचरा चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य को कोतवाली मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। फैजबाग चौकी में तैनात प्रभारी दीपक कुमार को हटाकर थाना मऊदरवाजा भेजा गया है। थाना मऊदरवाजा से दारोगा संजय कुमार राय को फैजबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *