जी-सात शिखर सम्मेलन तक पहुंची कन्नौजी इत्र की खुशबू

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति भेंट किये कन्नौज के उत्पाद 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पतित पावनी मां गंगा के किनारे बसा कन्नौज शहर इत्र की राजधानी कहा जाता है। कन्नौज अपने इत्र की खुशबू के लिए दुनिया भर में प्रख्यात है। इत्रनगरी में बने इत्र की सुगंध जर्मनी में G- 7 सम्मेलन के वैश्विक मंच पर भी महकी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में बनने वाला अनूठा इत्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भेंट किया है। यह इत्र एमएल राम नरायन परफ्यूमर्स के यहां तैयार किया गया है। इस इत्र की खासियत है कि पहली बारिश की बूंद मिट्टी पर गिरने के बाद जो सौंधी खुशबू का अहसास होता है। इस इत्र को लगाने पर वहीं सौंधी खुशबू का अहसास कराता है।

जी-7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अतर शमामा, अतर गुलाब, बेला व गरम मसाला का एसेंशियल ऑयल भेंट किया है। इत्र की शीशियों को लखनऊ में तैयार की गई जरदोजी के बॉक्स में रखा गया था। प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर कन्नौज में बने इत्र को भेंट कर इत्र कारोबार के लिए दुनिया भर में फैलाने के लिए नए रास्ते खोल दिए है। सुरस एवं सुगंध विकास केंद्र (एफएफडीसी ) के प्रधान निदेशक डॉ. शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जी-7 सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति को इत्र और खुशबू का डिब्बा भेंट किया है। उसको एफएफडीसी से भेजा गया है। डॉ. शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि अतर मिट्टी खुशबू की खासियत है कि जो पहली बारिश के बाद जो सौंधी खुशबू आती है, वही इसमें आती है। उन्होंने बताया कि अतर, अतर गुलाब, अतर शमामा व अतर मिट्टी को एफएफडीसी की मदद से कन्नौज के उद्योग को भौगोलिक सांकेतक का दर्जा दिला चुके हैं। यह तीनों प्रोडेक्ट विश्व में कहीं नहीं बनते है। यहां पर आज भी करीब पांच  सौ साल पुरानी पद्धति से इत्र तैयार किया जाता है। यह भभका पद्धति कही जाती है। चंदन के तेल के ऊपर विशेष रूप से खुशबू को बसा लेते हैं, जिससे एक अच्छे किस्म का इत्र तैयार होता है।

Check Also

कन्नौज: नए स्वरूप में जल्द ही दिखेगा कन्नौज रेलवे स्टेशन : डीआरएम

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रेखा यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *