फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज दिनांक 21-11-21 को समाजवादी पार्टी जिला नेतृत्व द्वारा फतेहगढ़ क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त किए गए युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने फतेहगढ़ क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण किया। लगभग हर बूथ पर एक शिकायत सामान्य तौर पर वीएलओ द्वारा मिली कि फॉर्म ६ की उपलब्धता कम है। जिसपर शशांक सक्सेना ने कंट्रोल रूम फोन कर जानकारी दी। विवेक यादव ने डीएन डिग्री कॉलेज में ५, जीआईसी में ५, जनता इंटर कॉलेज के ५ बूथ, इसलामिया स्कूल के ४, डीआईओएस कार्यालय में बने स्कूल के ५ बूथ, म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज के ६ बूथ, बीएसए ऑफिस में बने स्कूल के दो बूथ मिलाकर लगभग ३० बूथों का निरीक्षण किया। इसी के साथ मृतक लोगों की पहचान कर अपने डीएन डिग्री कॉलेज के बूथ पर नाम कटवाए व ६ नए वोटर के फॉर्म अपने बूथ पर जमा किए। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में जिला अध्यक्ष नदीम फारूकी के नेतृत्व में सभी जगह वोटों को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से शशांक सक्सेना,गौरव यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने पूर्ण सहयोग के साथ बूथों का निरीक्षण किया।
Check Also
पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग प्रेस की गरिमा के लिए खतरनाक।
(प्रेस दिवस विशेष) ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता एक अनमोल विशेषाधिकार है जिसे कोई भी देश त्याग …