बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 49 जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुँचकर अखिलेश यादव के चित्र को केक काटकर खिलाया और बुजुर्गों से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की लम्बी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही बुजुर्ग माता पिता का मुँह मीठा करवाया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा आज हम सब के लिए हर्ष का दिन है क्योंकि हम एक ऐसे नेता का जन्मदिन मना रहे है जिन्होंने सत्ता में रहकर गरीब किसान मजदूर युवाओ के लिए कई योजनाएं चलाने का काम किया और इसके साथ ही निर्माण क्षेत्र में कई ऐसे आयाम स्थापित किये जिससे सीख लेकर वर्तमान सरकार भी उसी तरह के कार्य करने की कोशिश में लगी है। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माता कहा जाए तो वह गलत नही होगा। इस मौके पर दरोगा कटियार, विनोद यादव, अमित मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, हरिपाल राजपूत, रमेश यादव, विनय ठाकुर, विराट मौर्य, योगेंद्र यादव, सौरभ शर्मा, कल्लू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।