बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एव पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा सयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च/भ्रमण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा तिर्वा, इंदरगढ़, सौरिख, छीनबरामऊ, गुरसहायगंज आदि क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि
आज के दौर में सोशल मीडिया का प्रयोग लगभग सभी आयुवर्ग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग हमे बड़ी ही सावधानी के साथ खुद भी करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान रखे कि किसी भी प्रकार की भृमक या आपत्तिजनक पोस्ट न कि जाए जिससे अशांति फैले। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है और अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ज़िलाधिकारी द्वारा लोगो से संयम बरतने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। ज़िलाधिकारी द्वारा लोगो से अपील की गई के शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग प्रदान करे। उन्होंने आश्वासन दिया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग नही होने दिया जाएगा।
ज़िलाधिकारी सौरिख क्षेत्र रूट मार्च के दौरान कई स्थनो पर साफ सफाई की भी आवश्यकता दिखी, जिसके लिए ईओ को निर्देश दिए गए है कि विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
सौरिख से छिबरामऊ जाते समय ग्राम भगवंतपुर में एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला को मौके पर जाकर जिलाधिकारी ने दुर्घटना की जानकारी करते हुए तत्काल घायल महिला को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा तथा उप जिलाधिकारी छिबरामऊ को बेहतर इलाज दिए जाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी छिबरामऊ, थानाध्यक्ष सौरिख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।