नोडल अफसर पौधरोपण ने पौधशालाओं का किया निरीक्षण
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरे पौधों से धरती का होगा श्रृंगार। जीवन को आगे बढ़ाना है तो वृक्षारोपण अभियान चलाना है। वृक्षारोपण करने के साथ ही साथ वृक्षों को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है।
यह बात आज सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं जिले की नोडल अधिकारी वृक्षारोपण श्रुति सिंह ने रिजगिर हार पौधशाला एंव गंगा प्लांटेशन सकरी खुर्द का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों से कही। निरीक्षण करते हुये उन्होनें कहा कि वृक्षों को लगाते समय हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इसका बचाव कैसे किया जाये, इसके लिये वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों की देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने हेतु वृक्षों की अहम भूमिका है इसलिय प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पौधशाला में वृक्षों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि पौधशाला में पीपल, कंजी, अमरूद, आम, पाकड़ आदि प्रजातियों के पौधों की उपलब्धता है, इस पर उन्होनें संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पौधारोपण जन आंदोलन 2022 हेतु लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधों का उठान सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि प्रभाग के अन्तर्गत कुल 21 पौधशालाओं में 5768844 पौध उगाई गई है, जिसमें मुख्यतः प्रजातियां कंजी, शीशम, जामुन, अमरूद, केसिया, पीपल, पाकड़, नीम, चिलबिल, बेर, आम, प्रोसोपीस आदि है। उन्होनें कहा कि अमृत वन योजना के अन्तर्गत 499 ग्राम पंचायतें, 5 नगर पंचायत तथा 3 नगर पालिका क्षेत्रों में कुल 40050 पौधे 15 अगस्त 2022 को रोपित किये जाने जिसके स्थल की जियो टैगिंग पूर्ण की जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।