जिले को मिला 3725808 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मानव जीवन को सुखी, समृद्वि व संतुलित बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाये। फलदार वृक्षों के साथ-साथ छायादार वृक्ष भी लगाये जाये। वृक्षारोपण जन आंदोलन वर्षाकाल 2022 का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये। वृक्षारोपण किये जाने हेतु आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। वृक्षारोपण कार्य समय से पूर्ण किया जाये।
यह निर्देश आज सचिव, चिकित्सा शिक्षा/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण श्रुति सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण का महत्व एंव जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता को आम जनमानस को बताते हुये पूरे उत्साह एंव सामजिक सहभागिता के साथ पांच, छह और सात जुलाई को शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कराते हुये लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सचिव/नोडल अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 3725808 पौधो को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभागों द्वारा पौधों की उठान शत-प्रतिशत सुनिश्चित की ली जाये। उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ सामाजिक वानिकी के प्रोत्साहन हेतु नगर पालिका क्षेत्रों, मनरेगा द्वारा कराये जा रहे अमृत सरोवर गौशाला आदि के आस-पास वृक्षारोपण कराया जाये, जिससे कि आस-पास का वातावरण हरा-भरा एंव सौन्दर्यीकृत हो सके। उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण अभियान से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाये, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 3725808 वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें आज चार जुलाई तक सभी विभागों द्वारा गढढा खुदाई का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होनें नोडल विभागों के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पौधारोपण के पश्चात अनिवार्य रूप से उसकी जियो टैगिंग कराने के साथ ही वृक्षों को संरक्षित भी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि शासन द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुरूप जनपद में दिनांक 05 जुलाई को 2661343, दिनांक 06 जुलाई को 266024, दिनांक 07जुलाई को 266025 एंव 15 अगस्त को 532416 कुल 3725808 पौध रोपण किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित नोडल विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।