शुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में आगामी छह जुलाई को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2022-24 को शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा है कि सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में सफलतापूर्वक परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा है कि प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की एंट्री के समय सघन जांच कराई जाए। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जाने पाए, इस पर भी गहनता से जांच की जाए। उन्होंने परीक्षा दिवस के दिन परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी मशीन, साइबर कैफे की दुकान को बंद रखने के निर्देश दिए है।
श्री मिश्र ने कहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2022-24 को सकुशल सम्पन्न करयाये जाने हेतु 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 3 सचल दल के साथ ही 18 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उमाकांत तिवारी उप जिला मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। इसके साथ ही पीएसएम कालेज, एस डी गर्ल्स इंटर कालेज, के के इंटर कालेज, मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, केकेसी एन इंटर कालेज, एस बी एस इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज, डीएन इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा है उक्त परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी जिसमें प्रथम पाली का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय 2 बजे से सांय 5 बजे तक है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2022-24 को शांति एवं पारदर्शिता के सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था होनी चाहिये। आयोजित परीक्षा में जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है वह अपने कार्यदायित्वो का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0-2022-24 को सफलतापूर्वक संपन्न करयाये जाने हेतु इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि केंद्र पर समय से प्रश्नपत्र पहुँच जाने चाहिए।
बैठक में आज ही जिले का प्रभार सम्हालने वाले पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए आदि अधिकारी उपस्थित रहे।