वृक्षारोपण महा अभियान : जिलाधिकारी ने की हर व्यक्ति से एक पौधा रोपने और उसके संरक्षण की अपील

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन की निर्धारित तिथियों के अनुसार जनपद में 05 जुलाई को 2661343,  छह जुलाई  को 266024, सात जुलाई  को 266025 और पन्द्रह अगस्त को 53216 कुल 3725808 पौधों का रोपण वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा। उन्होनें वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि कल 05 जुलाई को वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। इस पुनीत अवसर पर हर व्यक्ति एक वृक्ष अपने घर के आस-पास अथवा अपने खेत में अवश्य रोपित करें। 

श्री मिश्र ने कहा कि वृक्षारोपण महा अभियान के साथ ही यह पर्यावरण का महापर्व भी है। इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद का हर व्यक्ति बढ़-चढ़ की हिस्सा ले और अधिक से अधिक पौधे रोपित करें। उन्होनें कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु धरती को हरा-भरा रखने हेतु वृक्षारोपण कर मानवता की मिसाल भी पेश की जाये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण में आप लोगों की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाये। पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लायी जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद जन आंदोलन का रूप देकर अधिक से अधिक वृक्ष लगायें तथा वृक्ष लगाने के पश्चात उनके रखरखाव हेतु अपने कर्तव्यों का पालन भी करें।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *