लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का विश्वास ऐसी राज व्यवस्था में है जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता का विकेंद्रीकरण निश्चित रूप से हो। समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय एवं लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता देती है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाए रखने की पक्षधर है। संविधान में निहित समाजवाद धर्मनिरपेक्षता एवं प्रजातंत्र के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध है। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़कर अन्य सभी पदों एवं फ्रंटल संगठनों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। माना जा रहा है कि सदस्यता अभियान के बाद नए सिरे से सभी कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …