बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कई सालों से डीआईओएस कार्यालय में डटे पांच बाबुओं का कानपुर और फर्रुखाबाद तबादला हो गया है। एक बाबू को राजकीय इंटर कॉलेज उमर्दा भेजा गया है।
डीआईओएस कार्यालय के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा पटल प्रभारी अमित द्विवेदी को कानपुर भेजा गया है। सुरेश कुमार को बीएसए कार्यालय कानपुर, सुनील कुमार को डीआईओएस कानपुर द्वितीय, ब्रह्मानंद को बीएसए कार्यालय फर्रुखाबाद, राजेश सैनी का कानपुर तबादला कर दिया गया है। विजय सिंह को जीआईसी उमर्दा में ही तैनाती मिल गई है। डीआईओएस राजेंद्र बाबू ने बताया कि कार्यालय में तैनात सभी बाबुओं का गैरजनपद तबादला हो गया है। नई सूची आ गई है, लेकिन अभी कार्यभार किसी ने नहीं लिया है।