बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इनर व्हील क्लब कन्नौज के अधिष्ठापन समारोह में डा. ज्योत्सना शुक्ला को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छिबरामऊ विधायक ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।मकरंद नगर स्थित सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) में इनर व्हील क्लब कन्नौज के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय व विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डा. गीतम सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी सदर सुधांशु दुबे रहे। समारोह में डा. ज्योत्सना शुक्ला को इनर व्हील क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह क्लब समाज में लोगों को जागरूक करने व महिलाओं के स्तर को ऊंचा उठाने कार्यरत है। कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुप्ता ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ऊषा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, कोमल मिश्र, रोमी दुबे, डा. पूजा जैन, सरोज पाठक, राकेश भट्टाचार्य, विवेक मिश्र, सुनील दुबे, सर्वेश दुबे, राजेश शुक्ल रहे।