फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश में इन दिनों योगी सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर चाबुक चलाया जा रहा है इसी क्रम में योगी सरकार के आदेशों के अनुपालन में एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आज मोहम्मदाबाद निवासी हरगोविन्द यादव की करीबन 54 लाख की सम्पत्ति कुर्क कर दी गई।
आपको बतादें कि एसपी अशोक कुमार मीणा द्वारा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बैराम नगर निवासी गैंग लीडर एंव गैंगस्टर हरगोविन्द सिंह यादव उर्फ पिन्टू यादव पर मोहम्मदाबाद थानाध्यक्ष दिलीप कुमार बिन्द द्वारा पंजीकृत कराये गये गैंगस्टर का मुकदमा गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम के चलते थानाध्यक्ष जहानगंज देवेश कुमार पाल एंव जिला मजिस्ट्रेट ने अवैध रुप से अर्जित की गई चल एंव अचल सम्पत्ति हरगोविन्द सिंह यादव उर्फ पिन्टू की राजस्व विभाग द्वारा ऑकी गई 48 लाख 72 हजार 272 एंव उसकी पत्नी संगीता यादव की 5 लाख 82 हजार 960 रुपये की सम्पत्ति यानी कुल 54 लाख 55 हजार 232 की सम्पत्ति कुर्क की गई। जानकारी के अनुसार हरगोविन्द के विरुद्ध कुल 11 मुकदमें पंजीकृत है। हरगोविन्द सिंह यादव वर्तमान में मदनपुर के प्रधान है।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …