फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा का अतिक्रमण हटाओं अभियान पल्ला स्थित महादेवी वर्मा मूर्ति से शुरु हो गया। जो अतिक्रमण की जद में आया उसको बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया।
आपको बतादें कि बीते दिन कल नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने त्रिपोलिया चौक से महादेवी वर्मा मूर्ति तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया था। इसी क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ईओ पालिका रविन्द्र कुमार की टीम के साथ पल्ला स्थित महादेवी वर्मा मूर्ति के पास पहुंची। जहां उन्होने करीबन 9 बजे अभियान की शुरुआत दुबे अल्ट्रासाउण्ड के अवैध अतिक्रमण को गिरा कर की। जिसके बाद उन्होने ईओ पालिका को आदेश दिया कि महादेवी वर्मा मोड़ पर कचौड़ी की दुकान को गिरा दिया जाए। जिसके बाद ईओ पालिका ने कचौड़ी वाले की दुकान और पास में सटी एक और दुकान उसके सामने की दुकान के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक नगर मजिस्ट्रेट का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहा।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …