फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इन्स्पेक्टर रामनिवास यादव हत्याकांड सहित कई अपराधिक मुकदमों के चलते मैनपुरी जेल में बंद गैंगस्टर अपराधी अनुपम दुबे का आज नायब तहसीलदार ने ब्रिक प्लांट व वहां मौजूद तीन चौपहिया वाहनों को कुर्क कर दिया। जहां राजस्व टीम,शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
आपको बतादें कि आज ठण्डी सड़क स्थित गैंगस्टर अपराधी अनुपम दुबे का ब्रिक प्लांट कुर्क करने नायाब तहसीलदार हर्षित सिंह शहर कोतवाल व राजस्व टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होने मुनादी करवाकर कुर्क करने की कार्यवाही शुरु की। इस दौरान यहां मौजूद ब्रिक बनाने वाली कवाड़ा मशीन सहित तीन चौपहिया वाहन भी कुर्क कर लिये। साथ ही ब्रिक प्लांट के सभी दरवाजों को सील कर दिया गया। जिसके उपरांत नायब तहसीलदार हर्षित सिंह अनुपम दुबे के ठण्डी सड़क स्थित गुरुशरण्म होटल पहुंचे। जहां उसके मेन गेट का सील टूटा हुआ मिला। जिस पर नायब तहसीलदार ने सील के ऊपर बेल्डिंग करवा दी। जिससे पुन: सील न टूटे।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …