बकरीद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक में डीएम,एसपी ने दिये आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कल रविवार को बकरीद के त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मंे धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से विगत समय आयोजित त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया है। इसके लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं और आगे भी आयोजित त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील करता हूं। डीजे एवं लाउडस्पीकर हाईकोर्ट की निर्देश के अनुसार निर्धारित ध्वनि पर ही बजाए जाए एंव आपत्ति जनक गाने न बजाये जाए।
इस दौरान डीएम ने नगर पालिका,नगर पंचायत व पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कुर्बानी के पश्चात कचड़ा/गंदगी का सही ढंग से निस्तारण किया जाए। कुर्बानी में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जनसमान्य को बेहतर विद्युत व पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *