लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 2022 विधानसभा चुनाव लिए समाजवादी पार्टी आक्रामक तौर पर प्रचार में जुटी है और वह राज्य के हर हिस्से में खुद को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही है और राज्य के ज्यादातर छोटे दलों के साथ सपा का गठबंधन हो चुका है। अखिलेश ने पूर्वी यूपी में सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो वहीं पश्चिमी यूपी में आरएलडी के साथ गठबंधन अंतिम चरण में हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों ही दल आधिकारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो जयंत चैधरी की पार्टी आरएलडी को पश्चिमी यूपी में 36 सीटें मिल सकती हैं जबकि दो से तीन सीटों पर आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर सपा नेता चुनाव लड़ेंगे।
बताते चलें अखिलेश यादव और जयंत चैधरी इस महीने के अंत तक यूपी में सीटों के बंटवारे के फार्मूले की घोषणा कर सकती हैं। अब दोनों ही दलों के बीच 36 सीटों पर बात बनी है और इस पर जल्द ही मुहर लग सकती है।
Check Also
बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …