बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एंटी करप्शन टीम ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। तिर्वा तहसील क्षेत्र के सुर्सी गांव के किसान नीरज चतुर्वेदी से कानूनगो बिनोद पाल ने जमीन की पैमाइश के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी।
किसान ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने निरीक्षक सुशील पाराशर के नेतृत्व में बुधवार को कार्रवाई की। किसान जब कानूनगो को 8 हजार रुपये दे रहा था, तभी टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम आरोपी कानूनगो को सदर कोतवाली ले गई। वहां देर शाम तक उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारी भी कोतवाली में मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।