बालाजी मंदिर,इमली वाली मस्जिद एंव रेलवे रोड चौकी भी अतिक्रमण की जद में
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत आज नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने अभियान की शुरुआत सिल्वर साइन से की। जिसके बाद श्रीमती भार्गवा ने सड़क के बीचों – बीच माप करवाई और दो दिन का समय दिया गया। जिसमें बालाजी मंदिर एंव इमली वाली मस्जिद के साथ – साथ रेलवे रोड चौकी का भी कुछ हिस्सा अतिक्रमण की जद में आया।
आपको बतादें कि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने आज रेलवे रोड के सिल्वर साइन से अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरुआत की। जिसके क्रम में नगर मजिस्ट्रेट ने एक बार फिर सिल्वर साइन से 12ः40 मीटर की माप करवाई। जिसमें जिसके बाद वह बालाजी मंदिर के पास पहुंची। जहां उन्होने माप करवाकर पुजारी को बुलवाया और दो दिन में अतिक्रमण स्वंय ढहाने को कहा। इसी के आगे इमली वाली मस्जिद पर माप करवाई जो कि करीबन ढ़ाई फुट जद में आ गया। यहीं मंस्जिद में बनी दुकान में चल रहे निर्माण कार्य को बुल्डोजर द्वारा धसवा दिया। चंूकि वह अतिक्रमण की जद में था। छूटे अतिक्रमण को हटाने के लिए सम्बन्धित को 2 दिन का समय दिया। जिसके बाद वह रेलवे रोड चौकी पहुंची। जिसकी माप करवाई जिसमें चौकी करीबन 3 फुट अतिक्रमण की जद में दिखी। उन्होने चौकी इंचार्ज को निर्देश दिये और कहा कि अतिक्रमण की जद में आये हिस्से को स्वंय तुड़वा लें।